ससुराल से नकदी और जेवर लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में एक अजीब तरह की चोरी का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तर्ज पर एक लुटेरी दुल्हन ससुराल से नकदी और लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं मामले का खुलासा होने पर युवती अब युवक और उसके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल कर रही है। युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक की करीब एक साल पूर्व रुड़की की ही एक युवती से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक ससुराल में रहने के बाद एक दिन युवती रात को जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। दुल्हन को लापता देख आसपास तलाश की तो वह मायके में मिली।
ससुराल पक्ष ने उससे घर चलने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। पति ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने एक साल पहले एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी। युवती वहां से भी फरार हो गई थी। सच्चाई सामने आने पर युवक और परिजनों ने उससे जेवर, नकदी वापस करने की बात कही।