Breaking NewsUttarakhand

सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

देहरादून। सेटेलाइट फोन लेकर जा रहे साउथ अफ्रीका के एक नागरिक को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ लिया। जरूरी पूछताछ के बाद उसे डोईवाला कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। सीआईएसएफ की ओर से उसके खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई755 से जाने वाले यात्रियों की सीआईएसफ द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी शाम चार बजे सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी साउथ अफ्रीकी नागरिक गैसोयजन क्वेन्टिन एडवर्ड से उसका वीजा, दो सेटेलाइट फोन, जिसमें एक इरिडियम कंपनी का काले रंग और दूसरा जर्मन कंपनी का स्विच ऑफ हालत में बरामद हुए।

इस विदेशी व्यक्ति को सीआईएसएफ द्वारा अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। जांच में पता लगा कि यह नागरिक गत 25 अक्तूबर को मुंबई एयरपोर्ट इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आया था। वह मुंबई से उदयपुर, रणथम्भोर (राजस्थान) गया था। इसके बाद वह दिल्ली से एक नवंबर को नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल) स्थित आनंदा होटल पहुंचा और उसमें दो दिन रुका।

पता लगा कि वह रविवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। सीआईएसएफ ने आवश्यक पूछताछ के बाद शाम लगभग छह बजकर 35 मिनट पर डोईवाला पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया।

सीआईएसएफ के उप निरीक्षक बसंत सिंह की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ 3/6(1)-भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीआईएसफ और डोईवाला कोतवाली पुलिस मामले में रविवार रात तक आवश्यक अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button