Breaking NewsNational
सट्टेबाजी पर कानून बनाने पर विचार
नई दिल्ली। क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने के मुद्दे की जांच कर रहा विधि आयोग इसके दायरे में विस्तार करते हुए यह देख सकता है कि क्या इसमें दूसरे खेलों को शामिल करने के लिए कोई कानून बनाया जा सकता है। आयोग हालांकि इस मामले में बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रहा है क्योंकि इस मुद्दे में नैतिकता, नीति और देश का मौजूदा कानून शामिल है। विधि आयोग से पिछले साल उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि वो यह देखे कि क्या क्रिकेट में सट्टेबाजी की इजाजत दी जा सकती है।
इस मुद्दे को देखते हुए आयोग ने इसका दायरा दूसरे खेलों में जारी सट्टेबाजी तक बढ़ाने की संभावना पर विचार किया क्योंकि इंटरनेट के जरिये सट्टेबाजी हो रही है और इसे रोक पाना मुश्किल है। कड़े नियमों के साथ एक नया कानून सरकार को करोड़ों रूपये का राजस्व अर्जित करने में मदद कर सकता है। सूत्रों ने कहा कि अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन आयोग जुआ पर एक मसौदा कानून पर काम कर रहा है। यह मुद्दा क्योंकि देश में नैतिकता से जुड़ा है इसलिए आयोग इस पर बेहद सतर्कता से आगे बढ़ेगा।