Breaking NewsNational

एसबीआई ने इन पदों पर निकाली बंपर रिक्तियां, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर बंपर रिक्तियां निकाली हैं। कुल 8000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां देश में मौजूद विभिन्न सर्कलों में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

20200105_173436
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स), कुल पद : 8000 (अनारक्षित : 3447)
(सर्कल/स्टेट/यूटी के आधार पर पदों का विवरण )

अहमदाबाद सर्कल
गुजरात, पद : 550 (अनारक्षित : 227)

अमरावती सर्कल
आंध्र प्रदेश, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

बेंगलुरु सर्कल
कर्नाटक, पद : 475 (अनारक्षित : 191)

भोपाल सर्कल
मध्य प्रदेश, पद : 510 (अनारक्षित : 205)
छत्तीसगढ़, पद : 190 (अनारक्षित : 78)

बंगाल सर्कल
वेस्ट बंगाल, पद : 612 (अनारक्षित : 247)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पद : 26 (अनारक्षित : 15)
सिक्किम, पद : 12 (अनारक्षित : 07)

भुवनेश्वर सर्कल
ओडिशा, पद : 425 (अनारक्षित : 171)

चंडीगढ़ सर्कल
जम्मू एंड कश्मीर, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लद्दाख, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
हिमाचल प्रदेश, पद : 185 (अनारक्षित : 77)
चंडीगढ़, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
पंजाब, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

चेन्नई सर्कल
तमिलनाडु, पद : 393 (अनारक्षित : 171)
पुद्दुचेरी, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली सर्कल
दिल्ली, पद : 143 (अनारक्षित : 60)
उत्तराखंड, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली/चंडीगढ़ सर्कल
हरियाणा, पद : 97 (अनारक्षित : 45)

हैदराबाद सर्कल
तेलंगाना, पद : 375 (अनारक्षित : 151)

जयपुर सर्कल
राजस्थान, पद : 500 (अनारक्षित : 200)

केरल सर्कल
केरल, पद : 394 (अनारक्षित : 207)
लक्षद्वीप, पद : 06 (अनारक्षित : 02)

लखनऊ/दिल्ली सर्कल
उत्तर प्रदेश, पद : 865 (अनारक्षित : 357)

महाराष्ट्र/मुम्बई मैट्रो सर्कल
महाराष्ट्र, पद : 865 (अनारक्षित : 384)

महाराष्ट्र सर्कल
गोवा, पद : 10 (अनारक्षित : 07)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
असम, पद : 182 (अनारक्षित : 82)
अरुणाचल प्रदेश, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
मणिपुर, पद : 22 (अनारक्षित : 11)
मेघालय, पद : 31 (अनारक्षित : 14)
मिजोरम, पद : 22 (अनारक्षित : 02)
नागालैंड, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
त्रिपुरा, पद : 34 (अनारक्षित : 16)

पटना सर्कल
बिहार, पद : 230 (अनारक्षित : 107)
झारखंड, पद : 45 (अनारक्षित : 20)

चंडीगढ़ सर्कल
कश्मीर घाटी, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लेह और कारगिल घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 10)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
दिबांग घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
तूरा, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
मोकोकचुंग, पद : 20 (अनारक्षित : 09)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 11,765 से 31,450 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 28 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया –

– योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
– प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
– परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
– प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
– प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
– मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
– परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क-

– सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
– एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया –

– वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुज जाएगा। यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)…लिंक दिया गया है।
– इस लिंक पर क्लिक करें। अब इसके नीचे दिख रहे Download Advertisement (English) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा।
– विज्ञापन लिंक के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुलने वाले नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें।
– अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो।
– फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
– ध्यान रहे आवेदन के दौरान विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को तय आकार और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
– पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
– यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
– आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जनवरी 2020
आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी 2020

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button