Breaking NewsUttarakhand

अनुसूचित जाति एवं जनजाति का सम्मेलन आयोजित

देहरादून। राजधानी दून में भाजपा की ओर से सहारनपुर चौक स्थित शिवाजी धर्मशाला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। मेयर विनोद चमोली ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गो का सम्मान किया है। खास कर अनुसूचित वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाया।

देहरादून के मेयर विनोद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड में पिछड़ों एवं अनुसूचित जाती के लोगों की खूब उपेक्षा हुई है। इसके लिए अब सभी को जागना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराना होगा।

Advertisements
Ad 13

इस दौरान सम्मेलन में रविन्द्र कटारिया, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, उमा नरेश तिवारी, सभासद बबीता, महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सावित्री देवी, संदीप, संचालन जयपाल बाल्मीकि, देवेन्द्र बिस्ट, सविता वर्मा, विमला गौर, संतोक नागपाल व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button