स्कूल वैन में लगी आग, ज़िंदा जले मासूम बच्चे
संगरूर। पंजाब से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूल वैन में आग लगने से कई बच्चे जिंदा जल गए। घटना संगरूर के लोंगोवाल की है। जहां स्कूल वैन में आग लगने से 4 बच्चों की जलकर मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार संगरूर के लोंगोवाल में एक निजी स्कूल की यह वैन बताई जा रही है। छुट्टी होने के बाद वैन घर जा रही थी। वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद वैन स्कूल से थोड़ी दूर गई होगी कि अचानक आग लग गई। बगल से गुजर रहे एक शख्स ने आग देखी और उसने बच्चों को वैन से निकालने में मदद की।
इस दौरान 8 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका लेकिन इसके बावजूद 4 बच्चे आग की चपेट में आ जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मारुति वैन को स्कूल वैन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था जिसमें 8 लोगों के बैठने की जगह होती है। लेकिन इसमें 12 बच्चों को बैठाया गया था। बच्चों की उम्र 7 से 12 साल बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः पानी से भरे तालाब में पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, इस वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि यह हादसा लोंगोवाल-सिदसामचार रोड पर हुआ। कहा जा रहा है कि घटना के वक्त वैन में 12 बच्चे थे। जब गाड़ी में आग लगी तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल लिया। हालांकि चार बच्चे अंदर ही फंसे रह गए, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।