सीने में गोली लगी होने के बावजूद प्रेमिका को बचा लाया युवक
रायपुर। बिलासपुर में सीने में गोली लगी होने के बावजूद एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को नकाब पहने गुंडे से सुरक्षित बचा लाया। युवक की बाइक के दोनों टायर भी पंक्चर हो गए थे, मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और पास के एक अस्पताल पहुंच गया। युवक का नाम विश्वजीत परीदा (22) है और सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है।
बता दें कि यह कपल उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह गया था। यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। किसी अनहोनी की आशंका से ये दोनों वहां से निकल रहे थे, तभी एक नकाबपोश ने इनका रास्ता रोक लिया।
लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने पिस्टल सटाकर पास स्थित एक झील के पास चलने के लिए कहा। कुछ दूर चलने के बाद दोनों ने विरोध किया जिस पर नकाबपोश ने गोली चला दी, जो युवक के सीने में लगी। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा और अपनी बाइक की तरफ दौड़ा। नकाबपोश ने कुछ दूर पीछा किया फिर अंधेरे में गायब हो गया।
लड़की के बयान पर पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लूट के इरादे से आया होगा। बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।