सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, पढ़ें ये खबर
नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 1999 का करगिल युद्ध पाकिस्तान का बड़ा दुस्साहस था। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी सेना भविष्य में कभी ऐसी नादानी नहीं करेगी।
वे हमारी ताकत जान चुके हैं। अब हमारे पास पहले से ज्यादा बेहतर सर्विलांस डिवाइस हैं। जिनसे कहीं भी घुसपैठ का पता लगाया जा सकता है। 26 जुलाई को करगिल जंग के 20 साल पूरे हो रहे हैं।
जनरल रावत ने कहा किहमारे जवान ऊंचाई पर चौकन्ने हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना भी तैनात है। हमने हमेशा उन्हें बैकफुट पर रखा है और आगे भी रखेंगे। अब पाकिस्तान कभी करगिल जैसी गलती कहीं नहीं करेगा।
सेना प्रमुख से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर भी सवाल पूछा गया। जिसमें इमरान ने अमेरिका दौरे पर कहा था कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में स्थानीय आतंकी शामिल थे।
पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं था। इस पर जनरल रावत ने कहा कि हम सभी लोग सच से पूरी तरह वाकिफ हैं। इसलिए किसी एक बयान को लेकर आगे नहीं बढ़ सकते हैं। हमारी खुफिया एजेंसियां ने हमले से जुड़े अहम सबूत जुटाए हैं।