यूसीसी ड्राफ्ट विधानसभा में पेश किये जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने जताई खुशी
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है उत्तराखण्ड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024’ विधेयक पेश किये जाने पर खुशी जताई है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी शीघ्र लागू हो इसके लिए सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को विधानसभा की पटल पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है उत्तराखण्ड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। भाजपा सरकार की इस बड़ी सफलता पर उन्होंने हर्ष जताया।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024’ विधेयक विधानसभा में पेश किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड कैबिनेट एवं यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी का प्रदेश की समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट किया।