वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ पर दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ही विश्व स्तर पर 9 दिसंबर को 'अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस' मनाया जाता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ के अवसर पर जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को ‘अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाया जाता है। आइए, इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लें एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा बनें।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि भ्रष्टाचार एक गंभीर अपराध है जो सभी समाजों में सामाजिक और आर्थिक विकास को कमजोर कर सकता है। कोई भी देश, क्षेत्र या समुदाय भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। यह दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है, चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक हो, जो लोकतांत्रिक संस्थानों को खतरे में डालता है और कमजोर करता है, सरकारी अस्थिरता में योगदान देता है और आर्थिक विकास को धीमा कर देता है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ही विश्व स्तर पर 9 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन हमें भ्रष्टाचार को रोकने और संबोधित करने के लिए सामूहिक कार्रवाई के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।