वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने एबीवीपी के स्नेह मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अजय सोनकर ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा करनपुर मंडल इकाई के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून इकाई (उत्तरांचल प्रांत) द्वारा करनपुर में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री (उत्तरांचल प्रांत) प्रदीप शेखावत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अजय सोनकर ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। अजय सोनकर ने उन्हें भगवान बद्री विशाल की तस्वीर के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान भारी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी, सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।