वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने सुप्रीमकोर्ट के निर्णय का किया स्वागत
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाने का स्वागत किया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने इस फैसले को उत्तराखंड की महिलाओं के हित में बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस हेतु किये प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर राज्य की समस्त महिलाओं व बहनों ने खुशी जताई है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार उत्तराखंड की महिलाओं के हितों के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी भरोसा दिलाते हुए अक्सर दोहराया है कि वह राज्य निर्माण की धुरी, महिलाओं के हितों पर आंच नहीं आने देंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस लगन के साथ महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही है उसके लिए वे मुख्यमंत्री धामी का हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश हित में किये जा रहे सराहनीय कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।