वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने किया भू-कानून समिति की रिपोर्ट का स्वागत
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने मुख्यमंत्री को सौंपी गई भू-कानून समिति की रिपोर्ट का स्वागत किया है। उन्होंने इस रिपोर्ट को उत्तराखंड के हित में बताया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री को सौंपी गई भू-कानून समिति की रिपोर्ट में की गई सिफारिशें राज्य में भू सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी और राज्य में भूमि बंदरबाट रोकने एवं विकास की गति को बनाए रखने में मददगार साबित होंगी।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी बीते लंबे समय से राज्य में भू-कानून को हिमाचल की तर्ज पर सख्त किये जाने की मांग कर रहे थे। भू-कानून समिति की रिपोर्ट में वे सब बातें कही गई हैं जिससे उत्तराखंड का भला हो सके और प्रदेश में जमीनों की खरीद-फरोख्त व बंदरबांट पर रोक लग सके।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि भू-कानून अध्ययन और परीक्षण समिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा जाना जनता से किया एक और वादा पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही समिति के सुझावों का अध्ययन करेगी और राज्य की जनता के हित में भू-कानून में आवश्यक सुधार लाएगी।