वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने दी ‘विश्व दूरदर्शन दिवस’ की शुभकामनाएं
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- 'विश्व दूरदर्शन दिवस' हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन टेलीविजन के महत्व और उसके समाज पर प्रभाव को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व दूरदर्शन दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को विश्व दूरदर्शन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारत में सूचना क्रांति के दौर में दूरदर्शन जन जागरूकता का एक बेहतरीन माध्यम साबित हुआ है। सूचना क्रांति के दौर में टेलीविजन जन जागरुकता का एक क्रांतिकारी माध्यम और लोगों के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में एक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में इसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों के लिए यह मनोरंजन व सूचना का विश्वसनीय स्रोत है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व दूरदर्शन दिवस’ हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन टेलीविजन के महत्व और उसके समाज पर प्रभाव को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मान्यता दी थी।