वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने हिंदी दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- “आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि देशभर के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। 14 सितबंर का दिन वाकई हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है। ये पूरे देश को एक रखने वाली हिंदी भाषा का दिन है। सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश भारत में ‘हिंदी दिवस’ बहुत अहमियत रखता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि धर्म, जाति, भाषा व संस्कृति की इन विविधताओं के फासलों को हिंदी खत्म कर देती है। हिंदी ही है जो अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाती है और हम सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखती है। उन्होंने कहा कि अपने मन की बात अगर किसी भाषा में सहजता से की जा सकती है तो वो हिंदी ही है। आज देश का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो जहां हिंदी सहजता से बोली या समझी ना जाती हो। हिंदी केवल हमारी प्रिय भाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक भी है।