वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों जताई चिंता, कही ये बात
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की और अफ़सोस जताया।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि हमने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और अनेकों कुर्बानियां दी तब कहीं जाकर हमें पृथक राज्य मिला, लेकिन आज उत्तराखंड की हालत देखकर बड़ा दुख होता है। उन्होंने कहा कि आज राज्य की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। दरअसल ये वो राज्य है ही नहीं जिसके लिए आंदोलनकारियों ने महान बलिदान दिये।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में आज धड़ल्ले से नौकरियां बेची जा रही हैं और राज्य के मासूम बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन भर्ती घोटालों में राज्य के कईं सफेदपोश नेताओं, अधिकारियों व मंत्रियों की मिलीभगत शामिल है। इन तमाम बड़े लोगों के द्वारा अपने चहेतों व करीबियों को फायदा पंहुचाने के लिए खुलेआम नौकरियों की भर्ती में धांधलियां की जा रही हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में आज पड़ोसी राज्यों से आये बाहरी लोग हावी हैं। प्रदेश के कईं बड़े पदों पर बाहरी राज्यों के लोग काबिज़ हैं, जबकि राज्य का बेरोजगार युवा सड़कों पर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में आज माफियाराज हावी है और लगभग हर क्षेत्र में पूरी तरह माफियाओं का ही बोलबाला है। चाहे रोजगार हो, खनन हो, आबकारी हो या फिर सियासत सभी जगह माफियाओं का ही राज है।
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी दुखी है। राज्य का नौजवान और मातृशक्ति अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और तानाशाही हावी है। उन्होंने कहा कि अफ़सोस होता है ये देखकर कि आज उत्तराखंड की दुर्दशा हो रही है किंतु सरकार मौन है।