वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने खटीमा व मसूरी में शहीद हुए आंदोलनकारियों को किया नमन
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने खटीमा व मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को नमन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
खटीमा व मसूरी गोलीकांड की 28 वीं बरसी पर अपने भाव व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- “उत्तराखण्ड राज्य नवनिर्माण के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं आंदोलनकारियों को शत शत नमन।”
उन्होंने कहा कि राज्य के शहीद आन्दोलनकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद आंदोलनकारियों ने अपने सभी रिश्ते-नातों एवं सुख-दुख को त्यागकर हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए गर्व के पल होते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए लड़ रहे आंदोलनकारियों की यही सोच थी कि राज्य बनने के बाद नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होगा, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन युवाओं ने राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया था, वे भी आज स्तब्ध हैं। हमें अभी तक अपने सपनों का उत्तराखंड नहीं मिल पाया है। आंदोलनकारियों के राज्य में आज की सरकार और राजनेता नौकरियों में धांधली करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ इंसाफ हो सके।