सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा, अभी चुनाव हुए तो फिर बनेगी “आप” की सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की अरविंद केजरीवाल सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने ओपिनियन पोल सर्वे कराया है। सर्वे के मुताबिक दिल्लीवालों पर अभी भी पीएम मोदी का जादू बरकरार है। सर्वे के मुताबिक 54 फीसदी दिल्लीवाले बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं मगर 50 फीसदी लोग उनके कामकाज से खुश नहीं हैं।
मतलब पीएम मोदी की व्यक्तिगत छवि अभी भी लोगों पर हावी है। सर्वे के मुताबिक अगर अभी दिल्ली में विधान सभा चुनाव हुए तो फिर केजरीवाल की ही सरकार बनेगी। 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधान सभा में आप अभी भी बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा जुटा सकती है जबकि बीजेपी की सीटों में छह गुना बढ़ोत्तरी हो सकती है। यह सर्वे 3 से 12 फरवरी के बीच किया गया है। सर्वे में कुल 4170 लोगों ने अपनी राय रखी है।
सर्वे के मुताबिक आज की तारीख में चुनाव होने पर ट्रांस यमुना की 20 विधानसभा सीटों में से आप को 10, बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 2 सीट मिल सकती हैं। सेंट्रल दिल्ली की 20 विधानसभा सीटों में से आप को 11, बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है, जबकि बाहरी दिल्ली की 30 सीटों में से आप को 20, बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है। कुल मिलाकर 70 सदस्यों वाली विधानसभा में आप को 41, बीजेपी को 25 और कांग्रेस को चार सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी बाजी मार सकती है। दिल्ली की सभी सात लोक सभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हो सकती है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी।