शादी का झांसा देकर लूट ली महिला की आबरू, जानिए पूरा मामला

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर एवं शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जांच के बाद एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें एक महिला द्वारा अंकित किया गया कि वह वर्ष 2018 में देहरादून ईस्ट अफ्रिकन ओवरसीज प्रा.लि. में नौकरी करने देहरादून से आई थी। जहां उसकी मुलाकात आशुतोष कुमार कटारिया पुत्र सलेकचन्द निवासी थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फनगर (उ.प्र.) से हुई।
महिला का आरोप है कि युवक द्वारा महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाकर व शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये तथा बाद में शादी करने से इन्कार किया गया। इस सम्बन्ध में कल दिनांक 27.02.2020 को थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 376 भादवी बनाम आशुतोष पंजीकृत किया गया।