Breaking NewsNational

शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन और परिजनों को दबंगों ने पीटा

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मौखेरा में कुछ दबंगों पर एक शादी में व्यवधान डालने और दूल्हा-दुल्हन समेत उनके परिवार को पीटने का आरोप लगा है। बुंदेलखंड में लगने वाले गांव के विश्वकर्मा परिवार में शादी चल रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में पुलिस के पहरे और बंदूकों के साये में शादी हो सकी।
दुल्हन के परिवार की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक गांव के मंगल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और गोलू सिंह पर मारपीट के आरोप लगे हैं। आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। दुल्हन ने मीडिया को बताया कि गांव के ठाकुरों के घर उसके परिवार के लोग काम करने नहीं जाते थे, इसलिए उन्होंने उन्हें मारा। दुल्हन ने बताया कि दबंग सीधे घर के अंदर तक घुसे चले आए और उसके, पति और भाई समेत कई लोगों के साथ मारपीट की। 

police, bride

स्थानीय मीडिया के मुताबिक दुल्हन के भाई को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। परिवार के बाकी लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। शिकायत करने के बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस ने कार्रवाई की और पीड़ित पक्ष के लिए सुरक्षा मुहैया कराई।

 

पुलिसवालों ने अपनी मौजूदगी में शादी संपन्न कराई। स्थानीय मीडिया के अनुसार विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब शादी में बज रहे डीजे पर कुछ लोग नाच रहे थे। इसी दौरान दबंग वहां आ धमके। कहा जा रहा है कि डीजे पर शादी में शिरकत करने आए लोग शराब पीकर नाच रहे थे।

पुलिसवालों ने अपनी मौजूदगी में शादी संपन्न कराई। स्थानीय मीडिया के अनुसार विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब शादी में बज रहे डीजे पर कुछ लोग नाच रहे थे। इसी दौरान दबंग वहां आ धमके। कहा जा रहा है कि डीजे पर शादी में शिरकत करने आए लोग शराब पीकर नाच रहे थे।

 

mp police

इसी दौरान दबंगों ने उन्हें पीट दिया। घरवालों को पिटता देख जब दुल्हन मौके पर पहुंची और दबंगों से उन्हें छोड़ने की गुहार की तो उन्होंने उसे भी नहीं बख्शा। दबंगों ने दुल्हन और दूल्हे पर भी हमला कर दिया। दुल्हन अनीता विश्वकर्मा और दूल्हा अनिल विश्वकर्मा ने परिवार समेत मामले की शिकायत एसपी दफ्तर में जाकर की।

 

bride and police

आखिरकार पुलिस के पहरा देने के बाद ही शादी संपन्न हो पाई और दुल्हन विदा हो सकी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button