Breaking NewsUttarakhand
शादी करने के लिये घर से भागे चाचा-भतीजी, उसके बाद हुआ ये अंजाम

हरिद्वार। नगर के लक्सर थाना क्षेत्र में एक अजीब और हैरान करने वाला वाकया सामने आया है जिसमें एक पुरुष और एक युवती ने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए सारी मर्यादाओं को लांघने का प्रयास किया। दरअसल यहां चाचा और भतीजी को आपस में प्यार हुआ तो दोनों घर से भाग निकले। घर से भागे रिश्ते के चाचा-भतीजी को परिवारवालों ने हरियाणा में पकड़ लिया। घर लाकर दोनों की बहुत बुरी तरह से पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, प्रेमी युगल शादी करने की जिद पर अड़े रहे। जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक का पिछले कुछ माह से अपने ही परिवार की रिश्ते की भतीजी के साथ प्रेम प्रसंग है। इसकी जानकारी उनके परिवारवालों को हुई तो उन्होंने उनके मिलने जुलने पर रोक लगा दी। दो दिन पूर्व प्रेमी युगल घर से चले गए। युवती के परिवारवालों ने लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
परिवारवाले उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच उन्हें हरियाणा के पानीपत में होने की जानकारी मिली। युवक पक्ष के लोगों ने पानीपत पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और गांव ले आए। युवक के परिवारवालों ने दोनों की घर पर बुरी तरह पिटाई की। जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई और प्रेमी युगल को कोतवाली ले गई।
कोतवाली पहुंचने पर प्रेमी युगल शादी करने की जिद पर अड़ गए। दोनों की जिद को देखते हुए युवती के परिवारवालों ने शादी करने की सहमति जता दी। रिश्ते में चाचा-भतीजी का रिश्ता होने के चलते युवक के परिवारवाले शादी करने से इनकार कर दिया। उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि दोनों के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।