शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सीएम सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। जम्मू कश्मीर के राजौरी में शनिवार को बम डिफ्यूज करते हुए शहीद हुए देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मेयर सुनील उनियाल गाम एवँ पूर्व मेयर विनोद चमोली समेत कई जानीमानी हस्तियों ने शहीद मेजर के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवँ उनकी शहादत को प्रणाम किया।
इससे पूर्व रविवार को जम्मू कश्मीर से शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा था। तभी से लेकर उनके आवास पर श्रद्धाजंलि देने वालों का तांता लगा रहा। सेना के अधिकारियों समेत उनके रिश्तेदारों, करीबियों और आम नागरिकों ने मेजर की शहादत को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
सोमवार सुबह उनके आवास पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय और मेजर तेरा बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाते रहे। सोमवार को हरिद्वार में शहीद मेजर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर दून वासियों ने अपने लाडले वीर को अंतिम विदाई दी।