Breaking NewsEntertainment

शाहरुख, सलमान और कटरीना के इस कदम पर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

मुंबई। उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार अब बॉलीवुड की ताकत का इस्‍तेमाल करने जा रही है। मिनिस्‍ट्री ऑफ ह्यूमन रिसॉर्स डिवेलपमेंट की ऑटोनॉमस बॉडी नैशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्‍वेज (NCPUL) की मानें तो शाहरुख खान, सलमान खानऔर कटरीना कैफ जैसे सुपरस्‍टार्स से उर्दू भाषा को इंडॉर्स करवाया जा सकता है।

NCPUL जो कि उर्दू के प्रमोशन के लिए इवेंट ऑर्गनाइज कराती है और यंग लोगों की भीड़ इकट्ठा करती है, को प्राइवेट प्‍लेयर्स से अच्‍छा कॉम्‍पिटिशन मिल रहा है। NCPUL के डायरेक्‍टर अकील अहमद ने बताया कि वे बॉलिवुड के मशहूर नाम जैसे शाहरुख खान और सलमान खान को अप्रोच करने जा रहे हैं। उनसे कहा जाएगा कि वे कुछ लाइनें उर्दू में बोलें और स्‍टार्स के इन विडियोज को उनके इवेंट्स में इस्‍तेमाल किया जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो 2014-19 के लिए मोदी सरकार की तरफ से इस गवर्नमेंट बॉडी को 332.76 करोड़ का बजट मिला था। वहीं, यूपीए 2 के शासनकाल में यही बजट 176.48 करोड़ था। बता दें, NCPUL उर्दू में किताबें पब्लिश करती है और नैशनल व इंटरनैशनल लेवल की कॉन्‍फ्रेंस को ऑर्गनाइज करती है। इसके साथ ही यह लैंग्‍वेज को प्रमोट करने के लिए अरबी और उर्दू भाषा के डिप्‍लोमा कोर्सेज भी चलाती है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर सलमान और कटरीना को भाषा को प्रमोट करने के लिए चुने जाने पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हाहाहा ह्यूमर ऑफ द डे: सलमान खान और कटरीना कैफ!!!’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘कटरीना से उर्दू प्रमोट करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह ठीक से हिंदी बोल सकती हैं।’ कई और लोगों ने भी कहा कि सलमान और कटरीना उर्दू ठीक से लिख/बोल नहीं सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button