शाहरुख की ‘ज़ीरो’ ने अब तक किया इतना कलैक्शन
मुम्बई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (इस साल के अंत में अपनी इकलौती फिल्म ‘जीरो’ लेकर मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उस पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री को भले ही लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के रिव्यू से फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 18.22 करोड़ रुपए की कमाई की है।
यह कलेक्शन पहले दिन भी कम है। यानी दर्शकों को यह फिल्म अपनी ओर आकर्षित करने में नाकाम हो रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को करीब 15 प्रतिशत की कमाई गिरी। फिलहाल पहले दिन 20.14 करोड़ का कलेक्शन किया था। जहां शाहरुख ने वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद लगा रखी होगी, अब लग रहा है कि उन्हें एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि फिल्म ने पहले दिन 20.14 और दूसरे दिन 18.22 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। दो दिन में कुल कमाई 38.36 करोड़ रुपए की हुई है। शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ को यूपी और बिहार से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सलमान खान की ‘रेस 3’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के बाद अब शाहरुख को बहुत बड़ा झटका लगा है। साल 2018 खान की तिकड़ी के लिए अच्छा नहीं रहा। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ कोई भी रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। दिलचस्प यह है कि पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ रजनीकांत की ‘2.0’ को भी पीछे नहीं छोड़ सकी है।
‘ज़ीरो’ के साथ साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘KGF’ रिलीज हुई है। शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ से रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी। फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए हैं। ‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान की एक्टिंग को तो पसंद किया जा रहा है, लेकिन फिल्म की कहानी और डायरेक्शन कमजोर बताए जा रहे हैं। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ भारत में लगभग 4,400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जबकि फिल्म विदेश में लगभग 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
इस तरह ‘ज़ीरो’ लिए पहला वीकेंड काफी अहम रहने वाला है क्योंकि फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रु. बताया जाता है। ‘ज़ीरो’ को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है, और इससे पहले वे ‘तनु वेड्स मनु 1-2’ और ‘रांझणां’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। लेकिन ये फिल्म मिड बजट थीं, और मजबूत कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने में कामयाबी भी रही थीं। लेकिन ‘जीरो’ इस मोर्चे पर थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।