शनिवार और रविवार को बाजार बन्द को लेकर असमंजस में दून के व्यापारी
देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून के द्वारा कोरोना वायरस के चलते शनिवार और रविवार को किये जाने वाली साप्ताहिक बाज़ार बन्द को लेकर देहरादून के व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त जानकारी को सार्वजनिक न किये जाने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
इसी के चलते देहरादून के व्यापारियो व मिष्ठान /हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुए ‘विनर टाइम्स’ को बताया कि शनिवार और रविवार को देहरादून का बाजार बंद रहेगा या खुलेगा इस बारे में व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई खबर नहीं है। इधर हम मिठाई विक्रेता भी पशोपेश में है कि शनिवार और रविवार को हमें अपना प्रतिष्ठान बंद रखना है या खोलना है। यदि शनिवार और रविवार को व्यापार बंद रहेगा तो हमें शुक्रवार को उसी के अनुसार अपना माल तैयार कर आना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि कृपया हमारी समस्या को गंभीरता से लें एवँ शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लेकर हमको उस निर्णय की सूचना दें।
वहीं हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता एवँ अन्य व्यापारियों की समस्याओं से जब जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उनसे जानकारी मांगी गई तो, यह जानकारी प्राप्त हुई कि इस आने वाले शनिवार व रविवार को भी देहरादून के समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सिर्फ पिछले सप्ताह के अनुसार आवश्यक वस्तुओ की दुकानें ही खुल पाएंगी।