शराब की तस्करी करते हुए दबोचा

देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों को शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘सर्वोदय’ अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों आदि के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप दो आरोपियों मनोज कुमार पुत्र पुरन कुमार निवासी ग्राम केहरी थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 32 वर्ष एवम दिलेराम उर्फ़ निक्का पुत्र रामदास निवासी ग्राम केहरी थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 41 वर्ष को मोटर साइकिल नंबर UK07BH 5126 पर अवैध रूप से 03 पेटी (150 पव्वे) देशी शराब का परिवहन करते हुए नंदा की चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।