Breaking NewsUttarakhand
शीतकाल के लिए आज बंद हो जायेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट आज शाम पांच बजकर 13 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और इसी के साथ चारधाम यात्रा का समापन भी हो जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे सायंकालीन पूजा होगी। जबकि अपराह्न तीन बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसके लिए मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत शनिवार को मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करने के बाद लक्ष्मी जी का आह्वान किया। आज कपाट बंद होने से पहले माता लक्ष्मी को भगवान बदरीनाथ के मंदिर में विराजमान किया जाएगा।
इस दौरान कड़ाई भोग का आयोजन किया गया। कपाट बंद होने के दौरान शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच गए। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि आज प्रात:कालीन चार बजे अभिषेक पूजा करने के बाद भगवान बदरीविशाल के कपाट दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे। शाम पांच बजकर 13 मिनट पर कपाट बंद कर दिए जाएंगे।