Breaking NewsUttarakhand
एजुकेटर्स वर्कशॉप में सम्मानित हुए शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर को शैक्षिक नेतृत्व और सतत व्यावसायिक विकास के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के सम्मान में सम्मानित किया गया।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवीए विख्यात शिक्षकए ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर को एजुकेटर्स वर्कशॉप में प्रतिभाग कर, इसे पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर द्वारा ‘‘पर्सनल ब्रांडिंग एंड लीडरशिप फॉर एजुकेटर्स वर्कशाप में प्रतिभाग किया गया। ये वर्कशाप बीती 27 मार्च को इंटरनेशन ट्रांसफॉरमेशनल स्पीकर और कॉरपोरेट ट्रेनर मानसी अग्रवाल द्वारा आयोजित की गई थी।
इस वर्कशॉप में प्रतिभाग करने पर शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर को शैक्षिक नेतृत्व और सतत व्यावसायिक विकास के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के सम्मान में सम्मानित किया गया।