शिक्षक हमें सत्य और न्याय की राह पर चलना सिखाते हैं : वीसी चौहान
देहरादून। शिक्षक ही समाज के निर्माता हैं। ये कहना है ‘कोटा कॅरियर क्लासेज’ के निदेशक एवं शिक्षक वीसी चौहान का। शिक्षक दिवस के अवसर पर देशवासियों को दिये गये अपने संदेश में उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू ज्ञान दीपक की ज्योति से मन आलोकित कर देता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्तित्व है जो विद्या के धन से छात्रों के जीवन को सुखमय बना देता है। शिक्षक दिवस पर दिये गये अपने संदेश में वीसी चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों के द्वारा सम्मानित भी किया जाता है, किन्तु शिक्षकों को सिर्फ शिक्षक दिवस पर ही नहीं बल्कि हमेशा सम्मान देना चाहिए।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरू के सम्मान में सभी को शीश झुकाना चाहिए। शिक्षक ही नई पौध को ज्ञान रूपी खाद देकर भविष्य के समाज का निर्माण करते हैं। इसलिए नासिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि हम सभी को गुरुओं का सम्मान करना चाहिए एवं अपने गुरूओं का सम्मान करते हुए प्रत्येक दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
वीसी चौहान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षक हमें सत्य और न्याय की राह पर चलना सिखाते हैं। शिक्षक ही हमें जीवन में मुश्किलों का सामना करना सिखाते हैं। दरअसल हमेशा ही हमें ऐसी महान शख्सियत को नमन कर उनका सम्मान करना चाहिए।