धोखाधड़ी का केस दर्ज होने पर शिल्पा शेट्टी ने कही ये बात
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के लिए एफआईआर दर्ज होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। पुणे के यश बरई द्वारा अभिनेत्री और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा और काशिफ खान नाम के एक व्यक्ति पर 1.51 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। केस की खबर सुनने के बाद शेट्टी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अपने बयान में अभिनेत्री ने यह कहा कि उनका नाम इस घसीटा जा रहा है, जिस वजह से वह दुखी हैं।
अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “राज और मेरे खिलाफ दर्ज एक एआईआर की खबर से नींद खुली। मैं चौंक गई!”
अभिनेत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा, “(काशिफ) ने देश भर में एसएफएल जिम खोलने के लिए एसएफएल नाम के ब्रांड के अधिकार ले लिए थे। सभी सौदे उनके द्वारा किए गए थे और वह बैंकिंग और दिन-प्रतिदिन के मामलों में को देख रेख करते थे।”
उन्होंने कहा, “हमें उनके किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं है और न ही हमें उससे एक रुपया भी मिला है।”
शेट्टी ने दुख व्यक्त किया कि वह पिछले 24 सालों से बेहतर काम करती आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “मुझे यह देखकर दुख होता है कि मेरा नाम और प्रतिष्ठा खराब हो रही है और लाइम लाइट पाने के लिए इतनी मेरा नाम घसीटा जा रहा है। भारत में एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।”
बता दें बरई ने दावा किया है कि शेट्टी और कुंद्रा ने 2014 में मुनाफे के वादे के साथ एक फिटनेस कार्यक्रम में पैसा लगाने के लिए उनसे संपर्क किया था। हालांकि, उन्हें धोखा दिया गया था। बरई ने इसके लिए काशिफ खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है।