खुली रहेंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें, जानिए साप्ताहिक बंदी की गाइडलाइंस
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। इसी के तहत साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू किये जाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है। वहीं देहरादून में रविवार साप्ताहिक बंदी वाले बाजारों में मेडिकल स्टोर, दूध-दही आदि आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा सैलून व नाई की दुकानें भी खुली रखी जाएंगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में नगर निगम क्षेत्र देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेनटाउन क्षेत्र, त्यूणी क्षेत्र के सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी रविवार है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी। इसके अलावा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं, एसडीएम चकराता ने क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी बुधवार के स्थान पर रविवार को करने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के मिलने के कारण जिले में तीन और इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें निगम देहरादून की हिल व्यू कॉलोनी इंद्रानगर, 46/5 पार्क रोड निकट वर्मा क्वार्टर एवं 107 टीचर्स कॉलोनी शामिल हैं। अगले आदेशों तक यहां के लोग दूसरे क्षेत्रों में नहीं जाएंगे।
डीएम ने बताया कि शुक्रवार को 1549 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आशा कार्यकर्तियों ने आशा कार्यकर्तियों ने 3369 लोगों का फॉलोअप किया। 4646 लोगों का फोन के जरिये सर्विलांस किया गया। दूसरे राज्यों से दून पहुंचे 355 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटीन किया गया। जबकि 30 लोगों की काउंसिलिंग की गई। उधर, एंटी डेंगू-मलेरिया अभियान के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम को डोईवाला में 20 घरों व 37 कंटेनर में मच्छर का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया।