शौचालय की मांग पर महिला सरपंच ने सरेआम अधेड़ को चप्पलों से पीटा
शोलापुर। हर घर में शौचालय हो यह मोदी सरकार चाहती है, शौचालय बनवाने के लिए सरकार गरीबों को पैसा भी दे रही है, लेकिन इसके उलट, शोलापुर का एक मामला सामने आया है। दरअसल मामला ये है कि एक महिला सरपंच ने एक ग्रामीण को रोड पर चप्पलों से पीट डाला। मामला ये था कि उस व्यक्ति ने शौचालय की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीण पर महिला सरपंच के खिलाफ डीएम ऑफिस में शिकायत करने का आरोप है।
ग्रामीण ने 2016 में शौचालय मांगा था जोकि अभी तक नहीं मिला है। शौचालय के नाम पर सरपंच ने अनुदान ले लिया था, लेकिन शौचालय नहीं मिला था। वीडियो में देख सकते हैं कि वीडियो की शुरूआत में महिला सरपंच ने ग्रामीण का कॉलर पकड़ रखा है और सीधे हाथ में चप्पल ले रखी है।
ग्रामीण महिला से अपनी बात रख रहा है वह कुछ कह रहा है और सरपंच उस पर चप्पल मारे जा रही हैं। दोनों लोग सड़क पर हैं। वीडियो में एक और आदमी दिखाई दे रहा है। सफेद कपड़े पहने खड़े आदमी के पीछे एक और शख्स खड़ा है। वह दोनों उसे बचाने के लिए आगे नहीं आते हैं। इसके बाद महिला जब लगातार उस ग्रामीण को पीट रही है तो वीडियो मे एक और शख्स दिखाई देता है। उसने अपने कंधे पर एक थैला लटका रखा है।
चप्पल से ही नहीं जब ग्रामीण ने महिला सरपंच की चप्पल को पकड़ लिया तो सरपंच ने लात मारना शुरू कर दिया। महिला ने लगातार ग्रामीण को 3-4 लात मारीं। इसके बाद ग्रामीण से हाथ छुड़ा लिया और फिर चप्पल से मारना शुरू कर दिया। महिला लगातार उस ग्रामीण के मुंह पर चप्पल मार रही है। जब महिला सरपंच लगातार चप्पल मार रही थीं, तो ग्रामीण फिर चप्पल को पकड़ लेता है तो सरपंच फिर ग्रामीण को लात से मारने लगती हैं।