शो से छुट्टी लेंगे कपिल शर्मा, ये है वजह

मुंबई। कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ समय बिताने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ से 10 दिन का ब्रेक लिया था। इस दौरान कपिल गिन्नी के साथ कनाडा गए थे। सुनने में आया है कि कपिल अगले महीने फिर से छुट्टी पर जाने वाले हैं।
कपिल से जुड़े एक करीबी बताते हैं, “कपिल गिन्नी की डिलीवरी के वक्त उनके साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने चैनल से 11 दिसंबर से छुट्टी मांगी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशनके लिए भी वे कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट नहीं लेना चाहते हैं। वे इस दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करेंगे। वे पूरी तरह पर्सनल लाइफ में अपना ध्यान देना चाहते हैं।
कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था की वे दिसंबर में पिता बनने वाले हैं। कपिल ने गिन्नी से 12 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। ‘द कपिल शर्मा शो’ में वे फिर से जनवरी के पहले हफ्ते जुड़ेंगे।