पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने समस्त देशवासियों को दी विश्व शांति दिवस की शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला (देहरादून) के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को विश्व शांति दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने अपने संदेश में कहा कि दुनियाभर के सभी देशों और उनके नागरिकों के बीच शांति और सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष विश्व 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 1982 से में हुई थी जिसकी थीम राइट टू पीस ऑफ पीपल रखी गई थी।
उन्होंने कहा साल 1982 से लेकर 2001 तक सितंबर महीने के तीसरे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता था। लेकिन साल 2002 से इसके लिए 21 सितंबर की तारीख तय की गई थी। तब से लेकर आज तक हर साल 21 सितंबर को ही विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि दुनिया भर में शांति कायम रहे और किसी के भी बीच कोई विवाद ना हो।