श्रीदेवी की मौत पर निशाने पर मीडिया, जमकर कोस रहे लोग

-
मुम्बई। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद हो रही रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया अब लोगों के निशाने पर आ गयी है। लोग जमकर मीडिया को कोस रहे हैं।
-
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत से उनके करीबी और फैन्स दुखी हैं। श्रीदेवी की मौत के 60 घंटों के बाद भी उनका पार्थिव शरीर दुबई से भारत नहीं लाया जा सका है। दरअसल, अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने दुबई पहुंचीं श्रीदेवी का निधन उनके होटल के कमरे में हो गया था। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये हादसा कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ।
इसके बाद सोशल मीडिया में कहा जाने लगा कि श्रीदेवी की मौत के पीछे एक कारण उनका कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना भी हो सकता है। हालांकि, इन सब कयासों के बाद सोमवार को जब दुबई से श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मीडिया में आई तो हंगामा मच गया। इस रिपोर्ट में एक्ट्रेस की मौत का कारण दुर्घटनावश डूबने को बताया गया।
बताया गया कि श्रीदेवी के शरीर से एल्कोहल के अंश भी मिले हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत होटल रूम के वॉशरूम के बाथटब में गिरने से हुई। इसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में लोग इस निधन को शक की नजर से देखने लगे।
जहां सोशल मीडिया में इस तरह की बातें होने लगीं कि श्रीदेवी आखिर बाथ टब में गिरकर कैसे मर सकती हैं, वहीं न्यूज़ चैनलों में भी इस पर बहस छिड़ गई। न्यूज़ चैनलों पर तो बाकायदा ग्राफिक्स की मदद से ये भी दिखाने की कोशिश की जाने लगी कि श्रीदेवी कैसे अपने बाथटब में गिरी होंगी, जिसके बाद उनकी डूबकर मौत हो गई।
कुछ न्यूज चैनल्स पर तो बाकायदा उस पूरे वाकये का डेमो भी दिखाया गया। इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स पर लोगों की खीझ सामने आ रही है।
ऐसी मीडिया कवरेज का सोशल मीडिया में जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग इस तरह की मीडिया रिपोर्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर कर न्यूज़ चैनलों के मजे ले रहे हैं।