Breaking NewsEntertainment

बड़े परदे पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’, पहले दिन दोनों की कमाई में ये रहा अंतर

Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 First Day Collection: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया-3' का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार क्लैश देखने को मिला है। इस क्लैश में सिंघम अगेन ने बाजी मार ली है। फिल्म ने भूल भुलैया 3 के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

मुंबई। बीते रोज शुक्रवार के दिन बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं। अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिली है। लेकिन ओपनिंग डे पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ने बाजी मार ली है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। वहीं भूल भुलैया 3 की पहले दिन की कमाई 35.50 करोड़ रुपये रही है। दोनों ही फिल्मों से मेकर्स को जबरदस्त उम्मीदें हैं। पहले दिन की कमाई की रफ्तार देख दोनों फिल्मों को हिट माना जा रहा है। अब शनिवार और रविवार पर दोनों फिल्मों की आस टंगी है।

सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 को छोड़ा पीछे

बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी कॉप यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म है। इससे पहले सिंघम के 2 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहे हैं। सिंघम अगेन भी कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 से आगे चल रही है। शुक्रवार को पहले दिन सिंघम अगेन ने 43.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। जिसमें सबसे ज्यादा ईवनिंग शो चला है। मॉर्निंग शो में 39 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, दोपहर के शो में 71 प्रतिशत, शाम के शो में 75 प्रतिशत और रात के शो में 74 प्रतिशत की थियेटर ऑक्यूपेंसी देखने को मिली है। वहीं भूल भुलैया 3 ने पहले दिन महज 35.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म भी सुपरहिट सीरीज का तीसरा पार्ट है। इससे पहले भूल भुलैया के 2 पार्ट सुपरहिट हो चुके हैं। सबसे पहले पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। दूसरे में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था। ये दोनों फिल्में सुपरहिट होने के बाद इसका तीसरा पार्ट बनाया गया है।

Advertisements
Ad 13

मल्टीस्टारर फिल्म का दिखा जलवा

सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर भूल भुलैया-3 के साथ देखने को मिली है। सिंघम अगेन में बॉलीवुड सितारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर को लीड रोल दिया गया था। इसके साथ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के सभी हीरो भी फिल्म में मौजूद रहे। जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ को भी अहम किरदारों में कास्ट किया गया है। दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में नजर आई हैं। फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते इन दोनों फिल्मों में से कौन कमाई के मामले में आगे निकल पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button