Breaking NewsUttarakhand

स्मैक की तस्करी करते हुए धरे गए

देहरादून। जनपद पुलिस ने नशे के विरुद्ध कारवाई करते हुए चार युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने नशे के सौदागरों के कब्जे से 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) बरामद की।

प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात्रि में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप आल्टो 800 नंबर UK 04 TA 8434 में नशे की सामग्री परिवहन करते हुए चार आरोपियों  विशाल, मनीष, मनोज व शिवम को अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) सहित केहरी गावँ प्रेमनगर से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

IMG-20170921-WA0002

आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की वे आपस मे दोस्त हैं और लगभग एक वर्ष से नशे की लत में पड़ गए। अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए बरेली से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मोटे दाम पर बेचते हैं।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे देहरादून एवं उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संपर्क में हैं जिनके संबंध में आरोपियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी:
1- विशाल कापड़ी पुत्र कृष्णानंद कापड़ी निवासी कुमौड़ थाना कोतवाली पिथौरागढ़ हाल किरायेदार केहरी गावँ थाना प्रेमनगर देहरादून (म्यूजिक कंपोज़ कोर्स ) उम्र 23 वर्ष।
2- मनीष सिंह रौतेला पुत्र महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त हाल निवासी उपरोक्त (टैटू आर्टिस्ट) उम्र 22 वर्ष।
3- मनोज कन्याल पुत्र पुरन सिंह निवासी उपरोक्त हाल निवासी केहरी गावँ थाना प्रेमनगर देहरादून (बेरोजगार) उम्र 24 वर्ष।
4- शिवम बिष्ट पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी चौखुटियाताल अल्मोड़ा टेक्सी चालक, उम्र 21 वर्ष।

अपराध का तरीका:
आरोपियों द्वारा बरेली आदि से स्मेक (मॉर्फिन) लाकर स्वम इस्तमाल करना एवम मोटे दाम पर देहरादून में छात्रों को सप्लाई करना।

बरामदगी:
1- 30 ( तीस ) ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) कीमत करीब ₹ 01 लाख ।
2. आल्टो कार 800 No. UK04 TA 8434

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है व उनको कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button