Breaking NewsNational

तस्कर से सांप का जहर जब्त, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 करोड़ रुपये कीमत का सांप का जहर बरामद किया गया। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहने वाले आरोपी को गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में सांप के जहर वाले तीन जार के साथ पकड़ा गया, जिसे तस्करी कर चीन भेजा जा रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के लिए वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया।

पिछले महीने आगरा में मुक्त करवाए गए थे 24 सांप

आगरा में पिछले महीने वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में शहर के पांच अलग-अलग मंदिरों के बाहर सपेरों के कब्जे से 24 सांपों को मुक्त कराया गया था। सभी सांपों को वर्तमान में वाइल्ड लाइफ एसओएस के उपचार एवं देखभाल में रखा गया है।

इन सांपों को वाइल्डलाइफ एसओएस और यूपी वन विभाग ने आगरा में कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, राजेश्वर और रावली मंदिरों के बाहर सपेरों से मुक्त कराया था, जिनमें 16 कोबरा, चार रैट स्नेक और चार कॉमन बोआ प्रजाति के सांप हैं। सभी सांप भूखे और निर्जलित स्थिति में पाए गये, जिसमें एक गैर-विषैले प्रजााति के सांप-रैट स्नेक भी पाया गया, जिसका मुंह सिल दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button