स्नैपडील पर नकली सामान भेजने का आरोप, धोखाधड़ी का केस दर्ज
कोटा। इंटरनेट की दुनिया में मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल के खिलाफ कोटा के गुमानपुरा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता इंदरमोहन सिंह हनी के मुताबिक, उन्होंने स्नैपडील पर वुडलैंड कंपनी की बेल्ट और वॉलेट (पर्स) ऑर्डर किए थे, लेकिन कंपनी ने फर्जी प्रोडक्ट भेज दिए। गुरुवार को इस घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, इंदर मोहन सिंह ने 17 जुलाई को ऑर्डर किया था। उन्होंने पेमेंट ऑनलाइन ही कर दिया था। डिलीवरी मिलने पर प्रोडक्ट की क्वालिटी पर शक हुआ तो वुडलैंड के शोरूम में जांच करवाई जहां स्टाफ ने दोनों वस्तुएं नकली बताईं। इस मामले में स्नैलडील के सीईओ कुणाल बहल और सीओओ रोहित बंसल के खिलाफ जांच के लिए एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि स्नैपडील के साथ पहले भी उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। कुछ महीने पहले घड़ी ऑर्डर करने पर डिलीवरी ही नहीं मिली थी और मैसेज किया कि प्रोडक्ट पहुंच चुका है। हालांकि, बाद में शिकायत करने पर रिफंड मिल गया था।