केदारनाथ समेत उत्तराखंड के ऊँचाई वाले इलाकों में हुई बर्फ़बारी ने सर्दी में किया इज़ाफ़ा
देहरादून। उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे मैदानी क्षेत्रों में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। आलम ये है कि लोग अब गर्म कपड़ों में नज़र आने लगे हैं। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है।
यदि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की ही बात की जाए तो यहाँ मंगलवार को बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ धाम में हुई तेज बर्फबारी भी भक्तों के कदम नहीं रोक पाई। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए दिनभर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंगलवार को 3358 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान भक्तों में खासा उत्साह नजर आया।
सोमवार रात से मंगलवार तड़के तक हुई बर्फबारी से केदारनाथ में दिनभर शीत लहर का प्रकोप बना रहा। मंगलवार को ठंड अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रही। धाम पहुंचे यात्रियों ने मौसम की मेहरबानी का भरपूर आनंद लेते हुए उत्साह के साथ बाबा के दर्शन किए। कड़ाके की ठंड में भी सुबह से धाम में भक्तों की भीड़ जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ में 12 जून से अभी तक कुल 103494 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी सीजन की पहली तेज बर्फबारी हुई है। तीनों धाम में दो से ढाई इंच तक बर्फ जम चुकी है। जिससे शीत लहर बढ़ने से कड़ाके की ठंड हो रही है। खराब मौसम के कारण धामों में पहुंचे यात्रियों को ठिठुरन के कारण खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।