हरिद्वार में कुम्भ मेले के लिए मोबाईल एटीएम सुविधा की हुई शुरूआत

हरिद्वार। मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज आज मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) परिसर में मोबाइल एटीएम वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
मेलाधिकारी ने मोबाइल एटीएम वैन के सम्बन्ध में कहा कि कुम्भ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है, तो वे मोबाइल एटीएम वैन से नकदी की निकासी आसानी से ऐसे जगहों से भी कर सकते हैं, जहां बैंक या एटीएम स्थापित नहीं हैं। मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखा जाएगा और रात्रि में भी सुरक्षा की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को योनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है, रूपये आहरण करने के लिये एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, केवल मोबाइल फोन होना चाहिये।
इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के एजीएम, एनके शर्मा, रूबि मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक प्रदीप सिंह, प्रबन्धक, राहुल कुमार एवँ संजय हाण्डा आदि उपस्थित थे।