सत्तर हजार बार की गई अपलोड ‘उड़ता पंजाब’

मुंबई। इन दिनों चर्चाओं में छाई हुई एक फिल्म फिर से सुरखियों में है। शुक्रवार को रिलीज हुई ‘उड़ता पंजाब’ का अनकट वर्जन इंटरनेट पर लीक हो चुका है। आरोप लग रहे हैं कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी या सेंसर बोर्ड) के किसी शख्स ने ही इसे लीक किया है। इंटरनेट की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट्स पर फिल्म को 70 हजार बार से ज्यादा अपलोड किया गया था। अलग-अलग राज्यों के एंटी पायरेसी विंग को 732 वेबसाइट्स पर लीक हुई मूवी के ट्रेसेस मिले। लीक वर्जन में कोई कट नहीं। फिल्म के दो वर्जन लीक हुए थे। पहला वर्जन फुल लेंथ यानी 2 घंटे 20 मिनट का है। दूसरा वर्जन 40 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें वे सारे कॉन्ट्रोवर्शियल फुटेज हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड फिल्म से हटाना चाहता था।
गुरुवार को इसे लाखों लोगों ने डाउनलोड भी किया। दो अंग्रेजी अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए वर्जन में कई जगह ‘For Censor’ का वाॅटरमार्क नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म सेंसर बोर्ड से ही लीक हुई है। आरोप ये लग रहे हैं कि सेंसर बोर्ड के ही किसी मेंबर ने फिल्म को लीक किया है ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सके।
जानकारी के मुताबिक, पायरेसी का कारोबार बहुत बड़ा है और इसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा पायरेसी की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जॉब्स कम होते जा रहे हैं। हैदराबाद में एंटी पायरेसी विंग के हेड ए. राजकुमार ने बताया कि यह बात साफ है कि यह वही कॉपी है जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को सौंपी गई थी। वही कॉपी लीक हुई है। 732 साइट्स पर ये मौजूद थी। इसकी जांच की जा रही है।
माना जा रहा है कि फिल्म के इंटरनेट पर लीक हो जाने की वजह से फिल्म को रेवन्यू लॉस तो हो ही चुका है। एक सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म ने पायरेसी के मामले में हॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर मूवीज और टीवी शोज को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- पायरेसी इसलिए होती है कि क्योंकि इंटरनेट पर आजादी है। मुझे इससे दिक्कत नहीं है। मुझे परेशानी इस बात की है कि उन लोगों को दबाने की कोशिश हो रही है जो अपने हक के लिए लड़ते हैं। लोगों को फिल्म देखने के लिए पैसा बचाने से पहले शनिवार तक इंतजार करना चाहिए। इसको डाउनलोड और शेयर न करें। दो दिन तक सस्पेंस बना रहना चाहिए।