सोशल मीडिया में सीएम बने त्रिवेन्द्र
देहरादून, (जसवीर मनवाल)। इन दिनों उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भाजपा के नये मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जहां यूपी में राजनाथ सिंह को तो वहीं उत्तराखण्ड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उनके समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया में खबर मिली है कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बना दिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तभी से उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें सीएम बनाकर फेसबुक, व्हट्सऐप और ट्विीटर आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दर्शाया जा रहा है। त्रिवेन्द्र के सीएम बनने की खबर सोशल मीडिया के प्लेटफार्मस पर तेजी से वायरल हो रही है जिससे उनके समर्थक अभी से झूमने लगे हैं। जबकि उनके मुख्यमंत्री बनने की अधिकारिक तौर पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
भाजपा हाई कमान मंथन में लगा हुआ है कि उत्तराखण्ड का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाये। जहां एक ओर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं तो वहीं प्रकाश पंत का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए तेजी से उछाला जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा हाईकमान सीएम पद के लिए त्रिवेन्द्र सिंह के नाम पर अपनी मुहर जल्द लगा सकता है किन्तु इससे पहले ही सोशल मीडिया में त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को होना तय किया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी मिली है कि सूबे के नये मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ सकते हैं। बहरहाल उत्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर इन दिनों कयासबाजी तेज हो गई है।