सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की झूठी खबरों पर गुस्साये ‘हरदा’, कही ये बात
देहरादून। इन दिनों सोशल मीडिया में कुछ लोगों के द्वारा खबरें बनाकर प्रचार किया जा रहा है कि कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को हटाकर हाईकमान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवँ कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ‘हरदा’ को राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है।
वहीं इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए हरीश रावत ने इन्हें कोरी अफवाह बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।”
एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा- “मैं, #उत्तराखंड के कांग्रेसजनों से क्षमा प्रार्थी हूँ, प्रदेश कांग्रेस के #अध्यक्ष पद को लेकर एक भ्रामक, झूठा, सत्य से कोसों परे समाचार बनाने का प्रयास किया गया है। आप सब इस तरीके के कुप्रयासों की निंदा करें। हम अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं और इस समय..”
मैं, #उत्तराखंड के कांग्रेसजनों से क्षमा प्रार्थी हूँ, प्रदेश कांग्रेस के #अध्यक्ष पद को लेकर एक भ्रामक, झूठा, सत्य से कोसों परे समाचार बनाने का प्रयास किया गया है। आप सब इस तरीके के कुप्रयासों की निंदा करें। हम अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं और इस समय
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा- “कांग्रेस कोरोना पीड़ित मानवता के साथ खड़ी है। ऐसे वक्त में इस समय, इस तरीके के हास्यास्पद बातें फेसबुक पर डालना और उसके लिये सोशल मीडिया का दुरुपयोग करना अत्यधिक निंदनीय है।”
कांग्रेस #कोरोना पीड़ित मानवता के साथ खड़ी है। ऐसे वक़्त में इस समय, इस तरीक़े के हास्यास्पद बातें Facebook पर डालना और उसके लिये सोशियल मीडिया का दुर्पयोग करना अत्यधिक निंदनीय है।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020