सोशल मीडिया पर वायरल हुई कादर खान की मौत की खबर, परिजनों ने जताया गुस्सा
मुम्बई। सोमवार सुबह नींद से जागकर उठे लोगों का सामना एक बुरी खबर से हुआ। जैसे ही लोगों ने अपना स्मार्टफोन ऑन किया तो उसमें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता की मौत की खबर वायरल हो रही थी। किंतु इस खबर की कुछ ही देर में पुष्टि होने पर पता चला कि ये खबर महज़ अफवाह है।
बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर कादर खान की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस खबर के बाद से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया है। कादर खान की सेहत को लेकर अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन जैसे कई बड़े स्टार्स ने ट्वीट कर उनकी सलामती की दुआ मांगी।
इसी बीच सोशल मीडिया और एआईआर पर ये खबर आई कि कादर खान का निधन हो गया है। कादर खान के फैंस इस खबर के बाद इमोशनल पोस्ट करने लगे। तभी कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई से बात कर बताया कि उनके पिता के निधन की खबर सिर्फ अफवाह है।
उन्होंने कहा, ‘ये सब झूठ है। अफवाह है । मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं।’ कादर खान के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है । इस अफवाह के चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई । फैंस का कहना है कि इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाई जाएं। बता दें कि कादर खान को कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है।
बीते साल कादर खान ने अपेन घुटनों की भी सर्जरी करवाई थी जिसके बाद से लगातार उनकी सेहत में गिरावट हुई है। इससे पहले भी कई बार कादर खान की निधन की खबरें सोशल मीडिया पर आईं जो मात्र अफवाह साबित हुईं। कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं।