सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को लेकर सीआरपीएफ ने दी अडवाइजरी

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर डाली जा रही तमाम पोस्टों के सामने आने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक अडवाइजरी जारी की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जवानों के बॉडी पार्ट्स की कथित तस्वीरों और कश्मीरी छात्रों पर हमले होने की अफवाहों पर जांच कराने के बाद सीआरपीएफ ने इन सभी खबरों को झूठा बताया है। इसके साथ ही सीआरपीएफ ने इस तरह की किसी भी तस्वीर को आगे शेयर ना करने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस को ऐसी अफवाह फैलाने वालों की जानकारी देने की अपील भी की है।
रविवार को इस बारे एक अडवाइजरी जारी करते हुए सीआरपीएफ प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया की अलग-अलग साइट्स पर कश्मीरी छात्रों के साथ हो रही कथित मारपीट की झूठी खबरों का प्रचार किया जा रहा है। सीआरपीएफ ने इस संबंध में हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कराई थी,जिसके बाद इन खबरों के झूठा होने की बात सामने आई। यह सभी समाज में नफरत फैलाने के प्रयासों की तरह है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को ऐसी पोस्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।’
इसके अलावा सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म्स पर पुलवामा के शहीदों के शरीर के अवशेषों की कथित फोटोज को भी सीआरपीएफ ने फर्जी बताया है। इस संबंध में सीआरपीएफ ने अपना अडवाइजरी में कहा,’यह सामने आया है कि सोशल मीडिया पर कुछ आराजक तत्व शहीद जवानों के शरीर के अवशेष बताकर फर्जी फोटोज को शेयर कर रहे हैं, जिससे की लोगों के बीच नफरत फैलाई जा सके लेकिन हम सब एक हैं। ऐसे में आग्रह है कि किसी भी ऐसी पोस्ट या फोटो को यूजर शेयर, सर्कुलेट या लाइक ना करें। इसके अलावा ऐसे कंटेट की जानकारी webpro@crpf.gov.in पर शिकायत के रूप में दर्ज कराई जाए।’
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर शहीद जवानों के शरीर के अवशेष बताकर कुछ फेक फोटोज को शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों ने सोशल साइट्स पर इस बात की जानकारी दी थी कि देश के कई हिस्सों में कश्मीरी छात्रों पर ज्यादती की जा रही है। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और लेफ्ट संगठनों ने सीआरपीएफ की ‘मददगार’ हेल्पलाइन पर यह शिकायत की थी कि कश्मीरी छात्रों पर देश के कई हिस्सों में हमले हुए हैं। इसपर हरकत में आई केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों से इसकी पड़ताल कराई थी, जिसे बाद में सिर्फ एक अफवाह बताया गया।