समाज सेवा ही मेरा धर्म है : जनसेवी अजय सोनकर
देहरादून। समाज सेवा ही मेरा धर्म है। ये कहना है प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का। अजय सोनकर ने एक सच्चे समाज सेवी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका कहना है कि समाज सेवा के कार्य कर उनके मन को सुकून प्राप्त होता है।
बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य कर रहे अजय सोनकर का कहना है कि वे भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने जीवन में गरीबी और संघर्ष को बहुत करीब से देखा व महसूस किया है। यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति को तक़लीफ़ में देखकर उनका मन पसीज़ जाता है और तत्काल वे मदद करने को तैयार हो जाते हैं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि उनके पिता जी मजदूरी का कार्य किया करते थे, जीवन में बहुत सी कठिनाइयां होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष कर हर चुनौती का सामना करने की शिक्षा दी। माता-पिता से मिले संस्कार एवं उनसे प्रेरणा लेकर ही वे समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़े और लोगों की मदद करने लगे।
घोंचू भाई ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों को बढ़-चढ़कर कर सकें, इसीलिए वे राजनीति में आए और पार्षद का चुनाव लड़ा। अपने वार्ड से लगातार दो बार पार्षद रह चुके अजय सोनकर ने अपने क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं। पूर्व पार्षद घोंचू भाई आज भी क्षेत्र के विकास एवं जनसमस्याओं को दूर करने के प्रयासों में जुटे रहते हैं। यही वजह है कि वे प्रसिद्ध जनसेवी के साथ ही लोकप्रिय नेता के रूप में भी पहचाने जाते हैं।