जनसेवी अजय सोनकर ने चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर दी शुभकामनाएं
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है जिसमें नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष (नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082) और गुडी पाड़वा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष नई चेतना, नई उमंग के साथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता से अभिसिंचित करे। साथ ही चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त हो, यही कामना है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है जिसमें नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। एक साल में कुल चार बार नवरात्रि का पर्व आता है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और एक शारदीय और एक चैत्र नवरात्रि होते हैं। गृहस्थ जीवन जीने वाले लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि का त्योहार मनाते है जबकि गुप्त नवरात्रि तांत्रिक क्रियाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी गई है।
उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार 10 वर्ष तक की कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है। कन्या पूजन में 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु की कन्याओं को घर पर बुलाकर उनको पूजन और भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है। मान्यता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न होती हैं।