महात्मा ज्योतिबा फुले एवं कस्तूरबा गांधी की जयंती पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- मां भारती की परतंत्रता की मुक्ति के संकल्प में बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजीवन चलने वाली कस्तूरबा गांधी ‘बा’ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगी।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं कस्तूरबा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः वंदन। उन्होंने गरीब, दलित व पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साथ ही महिलाओं के कल्याण व उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया।
इसके साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने राष्ट्र प्रेरणास्त्रोत कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शक्ति का प्रकाश पुंज, श्रद्धेय कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन। मां भारती की परतंत्रता की मुक्ति के संकल्प में बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजीवन चलने वाली कस्तूरबा गांधी ‘बा’ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगी।