महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की पुण्यतिथि पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- श्रीनिवास अयंगर रामानुजन दुनियाभर के गणितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अल्पायु में ही रामानुजन जी ने दुनिया को गणित के ऐसे अनेक सूत्र और सिद्धांत दिए जो अनेक वैज्ञानिक खोजों में मददगार साबित हुए हैं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- अपने सूत्रों व सिद्धांतों द्वारा विश्व को गणित के नए आयाम देने वाले प्रतिभाशाली महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत में अतुलनीय योगदान के लिए रामानुजन जी को सदैव याद किया जाएगा।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- श्रीनिवास अयंगर रामानुजन दुनियाभर के गणितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अल्पायु में ही रामानुजन जी ने दुनिया को गणित के ऐसे अनेक सूत्र और सिद्धांत दिए जो अनेक वैज्ञानिक खोजों में मददगार साबित हुए हैं। उन्हें व्यापक रूप से भारत का सबसे महान गणितज्ञ माना जाता है।